नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी और मजबूत, तैनात होंगी मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 फरवरी 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए अत्याधुनिक मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी तैनात की जाएंगी। ये बख्तरबंद वाहन बी-6 स्तर की बैलिस्टिक सुरक्षा से लैस होंगे और इनमें 270 डिग्री रेंज के साथ गन बुर्ज पर मशीनगन स्थापित होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की गाइडलाइंस के अनुसार कड़ी और अत्याधुनिक बनाई जा रही है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 1,030 जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है।

दो बख्तरबंद वाहन पहुंचे एयरपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट के विकासकर्ता यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) ने सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए महिंद्रा की डिफेंस विंग से दो मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी खरीदी हैं। ये वाहन एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही CISF की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को सौंप दिए जाएंगे। इन वाहनों का उपयोग किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और संभावित आतंकी खतरों को नियंत्रित करने के लिए किया जाएगा।

ये मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी कई उन्नत तकनीकों से लैस होंगी, जिनमें शामिल हैं:

सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम – जिससे जवान मुख्य नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहेंगे।

रिमोट कंट्रोल्ड वेपन सिस्टम – जिससे बिना वाहन से बाहर निकले हथियारों का संचालन किया जा सकेगा।

लेजर रेंज फाइंडर – जो संभावित खतरों की पहचान करने में मदद करेगा।

कॉयल सस्पेंशन सिस्टम – जिससे वाहन किसी भी सतह पर सुचारू रूप से चल सकेगा, चाहे कीचड़ हो या ऊबड़-खाबड़ रास्ते।

मल्टी-लेयर्ड बुलेटप्रूफ ग्लास – जो जवानों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा।

रूफ हैच – जिससे जवानों को बेहतर निगरानी का अवसर मिलेगा।

CISF जवानों की तैनाती से सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

नोएडा एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 में व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 1,030 CISF जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है। ये जवान एयरपोर्ट के भीतर और बाहरी परिधि पर निगरानी रखेंगे।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी तैनात हैं ऐसे वाहन

मार्क्समैन बख्तरबंद एसयूवी पहले से ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हैं। अब इन्हें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में भी शामिल किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन का लक्ष्य है कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाए और किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले रोका जा सके।

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन

नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के अनुसार होगी। BCAS की स्थापना जनवरी 1978 में हुई थी और यह देशभर के हवाई अड्डों और विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए रखने के लिए BCAS के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि, हम सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। इसी दिशा में एयरपोर्ट की सुरक्षा को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए ये बख्तरबंद वाहन तैनात किए जा रहे हैं। नोएडा एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतरीन और सुरक्षित उड़ान अनुभव मिल सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।