महाकुम्भ 2025: त्रिवेणी संगम में बॉलीवुड सितारों की आध्यात्मिक डुबकी

टेन न्यूज नेटवर्क

महाकुंभ नगर, (24 फरवरी 2025): भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुम्भ 2025 में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने भव्यता को और बढ़ा दिया। इस पावन अवसर पर सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिनेत्री कटरीना कैफ और सोनाली बेंद्रे ने महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाई और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।

आज, 24 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा का आरंभ किया। संगम में पवित्र स्नान करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था अद्भुत है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देता हूं। 2019 के कुम्भ की तुलना में इस बार सब कुछ बेहद सुव्यवस्थित है।” उन्होंने पुलिस और सफाई कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही यह भव्य आयोजन सफल हो पाया है।

इस दौरान बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कटरीना कैफ भी आध्यात्मिक अनुभूति के लिए महाकुम्भ पहुंचीं। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जब फिल्म इंडस्ट्री के सितारे ऐसे आयोजनों में शामिल होते हैं, तो यह युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करता है। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा, “अध्यात्म सिर्फ साधु-संतों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग हो सकता है। कटरीना कैफ जैसी हस्तियों की उपस्थिति से युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।”

महाकुम्भ 2025 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया। स्नान के बाद उन्होंने कहा कि इस दिव्य आयोजन में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को करीब से महसूस करने का अवसर मिलने पर खुशी जाहिर की।

बॉलीवुड सितारों की इस पावन मेले में उपस्थिति यह दर्शाती है कि चाहे व्यक्ति किसी भी पेशे में हो, आध्यात्मिकता और आस्था से जुड़ना जीवन में संतुलन और शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक है। महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी विशेष महत्व रखता है, जहां आध्यात्मिकता और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।