कैलाश दीपक हॉस्पिटल को 500-600 बेड तक विस्तारित करने की योजना : डॉक्टर संगीता गर्ग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 फरवरी 2025): कैलाश दीपक हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में चिकित्सा सेवाओं का एक विश्वसनीय नाम बन चुका है। कैलाश दीपक अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गर्ग ने टेन न्यूज के साथ इसकी विकास यात्रा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान, चुनौतियों, नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

टेन न्यूज से विशेष बातचीत में डॉ संगीता गर्ग ने बताया कि अस्पताल की स्थापना 1983 में दीपक गुप्ता मेमोरियल फाउंडेशन के रूप में हुई थी, जो उस समय मात्र 30-35 बेड का एक छोटा अस्पताल था। 2006 में कैलाश ग्रुप के साथ मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट के बाद इसे 100 बेड तक विस्तारित किया गया। 2017 में इसे मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए अस्पताल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। करीब 6-7 साल की मेहनत के बाद, आज यह 300 बेड का अत्याधुनिक सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बन चुका है, जहां न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, एडवांस डर्मेटोलॉजी सहित कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर यह अस्पताल पहले ही एक भरोसेमंद नाम बन चुका था, लेकिन अब ईरान और इराक जैसे देशों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। विशेष रूप से ऑन्कोलॉजी विभाग में अंतरराष्ट्रीय मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों के साथ खुद को अपडेट रख रहा है। हाल ही में कैलाश न्यूरो इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई है, और कैलाश दीपक हॉस्पिटल में ऑन्कोलॉजी सर्जरी तथा रेडिएशन थेरेपी के लिए नवीनतम मशीनें लगाई गई हैं।

नवाचार और शोध को लेकर अस्पताल लगातार नए प्रयोग कर रहा है। हाल ही में डॉ. अमित पाल सिंह की टीम ने E.N.T. की ‘कमांडो सर्जरी’ सफलतापूर्वक की, जो भारत में केवल दूसरी या तीसरी बार हुई थी। वहीं, डॉक्टर मितेश बी शर्मा एवं डॉक्टर राजेश चौहान की टीम भी सर्जरी और चिकित्सा अनुसंधान में लगातार नए प्रयोग कर रही है।

भविष्य में कैलाश दीपक हॉस्पिटल को 300 से बढ़ाकर 500-600 बेड तक विस्तारित करने की योजना है। इसके अलावा, कैलाश ग्रुप जल्द ही ‘कैलाश आईवीएफ सेंटर’ की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे उन दंपतियों को मदद मिलेगी जो फर्टिलिटी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अस्पताल का लक्ष्य कैंसर और फर्टिलिटी जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है।

कैलाश दीपक हॉस्पिटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और अत्याधुनिक तकनीकों के चलते हेल्थकेयर सेक्टर में एक मजबूत पहचान बना चुका है, जहां न सिर्फ देश के बल्कि विदेशी मरीज भी भरोसे के साथ इलाज कराने आ रहे हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।