प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर की धरोहर को जीवंत रखा: जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (7 दिसंबर 2024): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनपद गौतमबुद्धनगर के 11 मंडलों के 1040 बूथों और जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर शुक्रवार, 6 दिसंबर को बाबा भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री योगेश चौधरी ने किया।

बाबा साहेब के योगदान को किया याद

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा, “भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जीवन देशहित के लिए समर्पित रहा। उनके मार्गदर्शन में बनाए गए संविधान से आज देश संचालित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को संविधान का पालन करते हुए चलाया जा रहा है। अंबेडकर जी ने शोषित और वंचित वर्ग के लिए आजीवन संघर्ष किया और समाज को एक नई दिशा दी।”

पंचतीर्थ पहल का उल्लेख

गजेन्द्र मावी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंबेडकर जी की धरोहर को जीवंत रखने के लिए की गई पंचतीर्थ पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि पंचतीर्थ के तहत अंबेडकर जी के जीवन से जुड़े पाँच प्रमुख स्थलों – महू (जन्मभूमि), लंदन (शिक्षा भूमि), नागपुर (दीक्षा भूमि), मुंबई (चैत्य भूमि), और दिल्ली (महापरिनिर्वाण भूमि) – का पुनरुद्धार किया गया है। इन स्थलों को विकसित करके आम जनता तक बाबा साहेब के योगदान को पहुँचाने का कार्य किया गया है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित

कार्यक्रम में जिला महामंत्री योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन रावल, राहुल पंडित, पवन नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, मंडल प्रभारी रवि जिन्दल, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, अनीता गौतम, रिंकू भाटी, अमित शर्मा, महेश शर्मा, मनोज भाटी, संजय भाटी, मुकेश चौहान, विचित्र तोमर, रजनी तोमर, राज नागर, राजीव सिंघल और महेंद्र नागर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संविधान और सामाजिक न्याय का संदेश

कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाना और संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।