नोएडा में 40 टन की क्षमता वाला कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित करने की योजना | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 फरवरी 2025): नोएडा शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में कूड़ा निस्तारण की समस्या को हल करने के लिए 40 टन की क्षमता वाला टीपीडी (टन्स पर डे) प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट में 15 टन मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 टन बायो-मैथेनाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से कूड़े का निस्तारण किया जाएगा।

इसके अलावा, गीले कूड़े के निपटान के लिए ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट की स्थापना की भी योजना बनाई जा रही है। इस परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक जगह की पहचान की जा रही है।

सेक्टर-145 में दो लाख टन कूड़े का निस्तारण जारी

जन स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एस.पी. सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में पूरे शहर का कूड़ा सेक्टर-145 में डाला जा रहा है, जहां पहले से ही दो लाख टन कूड़ा एकत्रित हो चुका है। इस कूड़े के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नए टीपीडी प्लांट को 5,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की भी जिम्मेदारी निभाएगी। कंपनी अगले 15 वर्षों तक कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करेगी। यदि यह परियोजना सफल रहती है, तो इसकी अवधि को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

10 करोड़ रुपये होंगे खर्च, निविदा प्रक्रिया जारी

इस परियोजना के लिए करीब 10 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। नगर प्राधिकरण ने अन्य टीपीडी प्लांट्स की स्थापना के लिए भी योजना बनाई है, जिसके तहत जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राधिकरण ने इच्छुक कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनियां 27 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकती हैं, जिसके बाद 28 फरवरी को बिड खोली जाएगी। इस प्रक्रिया में न्यूनतम लागत वाली कंपनी को चयनित किया जाएगा।

प्राधिकरण का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में इन परियोजनाओं को क्रियान्वित करना है, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और कूड़ा निस्तारण की समस्या से स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाया जा सकेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।