हाईवे पर तेल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (23 फरवरी 2025): ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बड़े तेल चोरी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हाईवे पर खड़ी बड़ी गाड़ियों से पेट्रोल और डीजल चोरी कर उसे अवैध रूप से बेचते थे। थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर घरबरा गेट के पास से चार आरोपियों – तरुण, संतोष वीके, सोनू और खुशीराम – को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1250 लीटर चोरी का तेल, 8000 रुपये नकद (जो चोरी किए गए तेल की बिक्री से प्राप्त हुए थे), और घटना में प्रयुक्त वाहन – एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार – बरामद की गई।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग लंबे समय से हाईवे पर सक्रिय था। आरोपी एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्रकों और अन्य बड़ी गाड़ियों के पास अपनी छोटी गाड़ी खड़ी कर तेल चोरी करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक बार की चोरी में करीब एक से डेढ़ लाख रुपये मूल्य का तेल निकालते थे और महीने में दस से अधिक बार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस तरह, वे हर महीने दस लाख रुपये से अधिक की अवैध कमाई कर रहे थे। यह गैंग पिछले एक साल से सक्रिय था और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है, और पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।