हरियाणा से नोएडा एयरपोर्ट के लिए शुरू होगी बस सेवा | Noida Airport
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 फरवरी 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गुरुवार को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) और हरियाणा रोडवेज के बीच एक समझौता (एमओयू) किया गया, जिसके तहत हरियाणा रोडवेज की बसें एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से यात्री उड़ानों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए परिवहन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में एयरपोर्ट तक पहुंचने का एकमात्र साधन सड़क मार्ग है, इसलिए विभिन्न राज्यों के परिवहन निगमों के साथ साझेदारी की जा रही है।
इन शहरों से उपलब्ध होगी बस सेवा
हरियाणा रोडवेज के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अहलावत ने बताया कि इस समझौते के तहत चंडीगढ़, पलवल, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, हिसार, नारनौल, अंबाला और पानीपत जैसे प्रमुख शहरों से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने इस समझौते को यात्रियों के लिए एक अहम कदम बताते हुए कहा कि यह सुविधा उन्हें आरामदायक और निर्बाध यात्रा का अनुभव देगी। उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरों से सड़क परिवहन की कनेक्टिविटी को मजबूत करने से नोएडा एयरपोर्ट के उपयोग में वृद्धि होगी और यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे।
उत्तराखंड के बाद हरियाणा से समझौता
गौरतलब है कि इससे पहले यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ भी इसी तरह का अनुबंध किया था, जिसके तहत उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से एयरपोर्ट तक बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अब हरियाणा रोडवेज के साथ इस समझौते से उत्तर भारत में नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
यात्रियों के लिए आसान सफर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर भारत के सबसे बड़े और आधुनिक हवाई अड्डों में से एक होगा। इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न राज्यों से सड़क परिवहन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को हवाई सफर के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
इस समझौते के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अन्य राज्यों के परिवहन निगम भी नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए आगे आएंगे, जिससे इसे देशभर से जोड़ने की योजना को और मजबूती मिलेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।