गौर सिटी सोसायटी के लिफ्ट में बच्चे को पीटने वाली महिला गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 फरवरी 2025): गौर सिटी सोसाइटी के 12 एवेन्यू में एक बच्चे के साथ मारपीट करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला रिया भट्टाचार्य को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बच्चे की मां कनिका अरोड़ा की शिकायत के अनुसार, यह घटना 19 फरवरी की है। उनका बेटा ट्यूशन से घर लौट रहा था और बी-ब्लॉक की लिफ्ट में सवार हुआ। उसी दौरान, रिया भट्टाचार्य अपने दो पालतू कुत्तों के साथ लिफ्ट में आईं। बच्चा कुत्तों को देखकर डर गया और उसने महिला से अनुरोध किया कि वह कुत्तों को लिफ्ट से बाहर निकाल दें।

इस अनुरोध पर महिला भड़क गई और उसने गुस्से में बच्चे की गर्दन पकड़कर उसे जबरदस्ती लिफ्ट से बाहर खींच लिया। इसके बाद महिला ने बच्चे के साथ मारपीट भी की। यह पूरी घटना सोसाइटी की लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया, जिनमें जान-बूझकर चोट पहुंचाने, हमला करने और सम्मान को ठेस पहुंचाने से जुड़े आरोप शामिल हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपित महिला रिया भट्टाचार्य एक निजी संस्थान में कार्यरत है।

सोसाइटी के अन्य निवासियों ने भी पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि यह महिला पहले भी कई बार विवादों में रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दो दिन पहले ही इस महिला ने सोसाइटी में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ भी मारपीट की थी। जब बुजुर्ग ने इसकी शिकायत की, तो महिला ने उन्हें छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में आक्रोश फैल गया। कई लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपित महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे। गुरुवार को रिया भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित शिकायतों की भी समीक्षा की जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।