USAID के 21 मिलियन डॉलर पर सियासी घमासान, पवन खेड़ा ने उठाए सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 फरवरी, 2025): USAID के 21 मिलियन डॉलर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर इतनी सुरक्षा एजेंसियों के होते हुए भी मोदी सरकार ने भारत में 21 मिलियन डॉलर आने दिए तो ये शर्म की बात है।” उन्होंने आगे सवाल किया कि जब सरकार से इस पर जवाब मांगा गया तो कहा गया कि यह पैसा 2012 में UPA सरकार के दौरान आया था। खेड़ा ने तंज कसते हुए पूछा, “क्या 2014 में BJP इसी पैसे से जीती थी?”

सच्चाई यह है कि यह रकम बांग्लादेश के NGOs को गई है। खेड़ा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब भारत के प्रधानमंत्री की साख इतनी थी कि अमेरिका तक को पीछे हटना पड़ता था, लेकिन अब नरेंद्र मोदी को यह भी नहीं पता कि अमेरिका से बांग्लादेश में 21 मिलियन डॉलर आ गए। उन्होंने सरकार की खुफिया एजेंसियों और सूचना तंत्र पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या बांग्लादेश में अस्थिरता का असर भारत पर नहीं पड़ेगा?


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।