ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में आउटकम आधारित पाठ्यक्रम डिज़ाइन पर सप्ताहीय पाठ्यक्रम का सफल आयोजन

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं संबद्ध शाखाओं द्वारा “आउटकम आधारित पाठ्यक्रम डिज़ाइन” पर एक सप्ताहीय लघु अवधि पाठ्यक्रम (STC) का आयोजन भाभा हॉल में NITTTR चंडीगढ़, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षण-शिक्षण प्रक्रिया को आउटकम आधारित शिक्षा (OBE) से जोड़ना था। उद्घाटन सत्र में डॉ. मयंक गर्ग, निदेशक ITSEC-CSE, डॉ. विष्णु शर्मा, डीन-CSE, और डॉ. मीनाक्षी सूद (NITTTR चंडीगढ़) ने प्रतिभागियों को संबोधित किया, जबकि डॉ. जया सिन्हा, विभागाध्यक्ष (CSE एवं Allied Branches) ने कॉलेज का परिचय दिया। इस दौरान डॉ. मीनाक्षी सूद, प्रो. राजेश मेहरा, डॉ. ज्योतिर्मय दत्ता, प्रो. पी. एस. ग्रोवर, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. शिल्पा सूरी, इंजीनियर पी. के. सिंगला, डॉ. एस. के. गुप्ता, और प्रो. संजीव सोफत जैसे विशेषज्ञों ने आउटकम आधारित पाठ्यक्रम निर्माण एवं कार्यान्वयन पर व्याख्यान दिए, जिससे संकाय सदस्यों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों की अधिगम क्षमता को बढ़ाने की नई रणनीतियों की जानकारी मिली। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।