नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद | टेन न्यूज की विशेष रिपोर्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 फरवरी 2025): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 14 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। भगदड़ प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर उस समय मची जब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महाकुंभ के चलते स्टेशन पर हजारों यात्री पहुंचे थे, जिससे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन के मुताबिक, भगदड़ में मारे गए 15 लोगों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सभी शवों की पहचान लगभग पूरी हो चुकी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। हादसे के बाद दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
इस हादसे के बाद सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। सरकार ने मुआवजे की राशि का वितरण भी शुरू कर दिया है ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द राहत मिल सके।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रयागराज जंक्शन पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है, जहां आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर और फुट ओवर ब्रिज पर निगरानी तेज कर दी है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन अतिरिक्त उपाय कर रहा है।
हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि भगदड़ किस वजह से मची। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी भीड़ और अव्यवस्थित यातायात के कारण यह दर्दनाक घटना घटी। रेलवे ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।।

Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।