दिल्ली में भी चला “मोदी मैजिक” | गजानन माली ने किया ग्राउंड जीरो का विश्लेषण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद जहां बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, वहीं अब यह चर्चा तेज हो गई है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सियासी हलचलों के बीच कई नाम सुर्खियों में हैं, जिन पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसी बीच टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक और वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक गजानन माली ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एक विस्तृत विश्लेषण जारी किया है। अपने विश्लेषण में उन्होंने बताया कि दिल्ली की कई महत्वपूर्ण सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की है। साथ ही, अब मुख्यमंत्री पद की रेस में कौन-कौन से प्रत्याशी सबसे आगे नजर आ रहे हैं, इस पर भी उन्होंने अपनी राय रखी है।

अपने विश्लेषण में गजानन माली ने बताया कि कैसे दिल्ली के प्रमुख सीटों पर आम आदमी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी और भारतीय जनता पार्टी ने कुछ सीटों पर बड़ी एवं कुछ सीटों पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव के दौरान धरातलीय स्थिति को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें यही लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यम स्तर का लहर और मोदी की गारंटी दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत का प्रमुख कारण बना। दिल्ली चुनाव से पहले जिस तरह से बजट के माध्यम से मध्यम आय वर्ग को साधने की कोशिश की गई और प्रयागराज के महाकुंभ में प्रधानमंत्री द्वारा आस्था की डुबकी लगाना इन सभी फैक्टरों के कारण भारतीय जनता पार्टी को बहुमत पाने में काफी हद तक सफलता मिली।

दिल्ली के प्रमुख सीटों पर ध्यान आकर्षित कराते हुए गजानन माली ने कहा कि मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती जो पूर्व में लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं को हराकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने जीत दर्ज की। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक समझ को जाता है। ग्रेटर कैलाश विधानसभा का विश्लेषण करते हुए गजानन माली ने कहा कि जिस तरीके से पूर्व में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज धरातल पर चुनाव प्रचार के दौरान मेहनत कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर जीत दर्ज कर लेंगे। लेकिन फिर भी उनके सामने लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शिखा राय ने जीत दर्ज की। इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी की नीतियां इस सीट पर बहुत अच्छे तरीके से काम कर गई।

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव विश्लेषण करते हुए गजानन माली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दूसरे स्थान के सर्वोच्च नेता और पूर्व में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को जिस तरह से कांग्रेस से भाजपा में वापसी करने वाले तरविंदर सिंह मारवाह ने जो तीन बार के पूर्व में विधायक रहे हैं हराया उसमें भी भाजपा की रणनीति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दूसरी तरफ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र जहां से आम आदमी पार्टी की तरफ से अवध ओझा ने चुनाव लड़ा और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र सिंह नेगी ने उन्हें मात दिया। आपको बता दें कि इस सीट से पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया रह चुके हैं।

अभय वर्मा, ओपी शर्मा और अरविंदर सिंह लवली ने भी अपनी अपनी सीटों पर जीत दर्ज की। इन सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक रणनीतियों ने ही उन्हें जीत दिलाई है। रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता की जीत उनके द्वारा धरातल पर किए गए कार्यों ने उन्हें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा और शालीमार बाग से रेखा गुप्ता ने भी जीत दर्ज की है। इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करने में नरेंद्र मोदी की मध्यम स्तर की लहर ने धरातल पर जनता के बीच बीजेपी को मजबूत पकड़ बनाने में सहयोग प्रदान किया।

कुल मिलाकर गजानन माली ने अपने विश्लेषण में कहा कि मोदी की गारंटी और मोदी मैजिक दिल्ली में भी चल गया। वहीं अब दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा ये अबतक साफ नहीं हुआ है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।