दिन में भीख, रात में चोरी: 48 घंटे में 150 कैमरों की मदद से पुलिस ने सुलझाया मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15 फरवरी 2025): दिल्ली के सदर बाजार इलाके में हुई 10 लाख की चोरी की गुत्थी पुलिस ने मात्र 48 घंटों में सुलझा ली। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि ये महिलाएं दिन में भीख मांगती थीं और रात में चोरी करती थीं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 3.37 लाख रुपये बरामद किए हैं।

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान इलाके में 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में छह महिलाओं के साथ एक ई-रिक्शा चालक नजर आया, जिसने चोरी की रात महिलाओं को दुकान के पास छोड़ा था। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की पहचान उत्तम नगर निवासी जोरावर के रूप में की और उसे नाला रोड, शिव विहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अहम सुराग तब मिला जब उत्तम नगर के एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के मालिक ने बताया कि जोरावर ने चोरी वाली रात सुबह 3:30 बजे रिक्शा लिया था और सुबह 7:30 बजे लौटा दिया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया।

कैसे हुई थी चोरी?

8 फरवरी को सदर बाजार की एक दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। दुकान के मालिक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जब उन्होंने सुबह दुकान खोली तो देखा कि शटर थोड़ा मुड़ा हुआ था और अंदर से करीब 10 लाख रुपये की नकदी गायब थी। पुलिस ने मौके से एक लोहे की रॉड भी बरामद की, जिससे शटर को तोड़ा गया था।जोरावर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उत्तम नगर निवासी इंद्रा और द्वारका निवासी तारा को उनके झुग्गी इलाकों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 2,33,000 रुपये नकद बरामद किए। बाकी की रकम चोरी में शामिल अन्य महिलाओं के पास है, जो राजस्थान भाग गई हैं।

बांट ली थी चोरी की रकम

पूछताछ के दौरान जोरावर ने बताया कि मौसमी, तारा, इंद्रा, चंदा, जेटी और पिंकी नाम की महिलाएं चोरी में शामिल थीं। चोरी के बाद उन्होंने नकदी आपस में बांट ली और कुछ महिलाएं फरार हो गईं। दिल्ली पुलिस अब राजस्थान में फरार महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरी चोरी की रकम बरामद की जाएगी।

गिरफ्तार महिलाएं दिनभर अलग-अलग इलाकों में भीख मांगती थीं और रात में ई-रिक्शा चालक जोरावर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं। पुलिस को शक है कि यह गैंग पहले भी कई चोरियों में शामिल रहा होगा। दिल्ली में इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं, जहां चोर सीसीटीवी और हाई-टेक पुलिसिंग को भी चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से इस मामले को महज 48 घंटों में सुलझा लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सुनियोजित चोरियों को रोकने के लिए और सख्त निगरानी की जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।