दिल्ली नगर निगम की बैठक में पेश हुआ बजट, AAP पार्षद रामचंद्र प्रसाद ने फिर बदला पाला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 फरवरी 2025): दिल्ली नगर निगम की बैठक में गुरुवार को बजट पेश किया गया, लेकिन इस दौरान बवाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामचंद्र प्रसाद के दल-बदल ने सबका ध्यान खींच लिया। बैठक के दौरान रामचंद्र प्रसाद अचानक भाजपा पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज रामचंद्र ने AAP का साथ छोड़ दिया।

रामचंद्र प्रसाद ने AAP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी केवल पैसे को महत्व देती है और इसमें अच्छे लोगों की कदर नहीं की जाती। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “मेरी बद्दुआ और श्राप है कि AAP दिल्ली एमसीडी के उपचुनाव में सारी सीटें हार जाए”।

तीन दिन में दो बार पार्टी बदली, कहा- ‘सपने में आए थे केजरीवाल’

रामचंद्र प्रसाद का दल-बदल कोई नई बात नहीं है। कुछ समय पहले ही उन्होंने AAP छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी, लेकिन तीन दिन बाद ही दोबारा आम आदमी पार्टी में लौट आए। उस दौरान उन्होंने कहा था कि रात में सपने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए थे और उन्हें फटकार लगाते हुए AAP में वापसी करने के लिए कहा था। इस सपने के बाद रामचंद्र ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में वापसी की थी।

बवाना से विधायक भी रह चुके हैं रामचंद्र प्रसाद

रामचंद्र प्रसाद दिल्ली के वार्ड नंबर 28 से आप के पार्षद हैं और बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने भाजपा छोड़ने के बाद कहा था कि उन्हें अपने फैसले पर पछतावा हुआ था और उन्होंने AAP में वापसी की इच्छा जताई थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया था।

रामचंद्र के नए कदम से दिल्ली की राजनीति में हलचल

अब जब उन्होंने फिर से AAP छोड़कर भाजपा का रुख कर लिया है, तो राजनीतिक गलियारों में उनकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। MCD में बजट सत्र के दौरान इस राजनीतिक घटनाक्रम ने AAP और भाजपा दोनों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। देखना होगा कि रामचंद्र इस बार भाजपा में बने रहते हैं या फिर से कोई नया राजनीतिक फैसला लेते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।