रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने बेसहारा माताओं के लिए बढ़ाए मदद के हाथ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (13 फरवरी 2025): समाज सेवा और मानवता की सेवा के प्रति समर्पित रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर, क्लब ने 12 फरवरी 2025 को नोएडा स्थित “अपना घर” आश्रम में रह रही 287 बेसहारा माताओं (प्रभु जी) की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सेवा के तहत क्लब द्वारा आश्रम में एक वाटर कूलर, तीन स्टील की अलमारियाँ, 300 बेडशीट, 300 नहाने के साबुन, 300 किलो सर्फ़, तीन टीन देशी घी, 300 किलो आटा, 300 किलो बासमती चावल और आवश्यक दवाइयाँ समर्पित की गईं। यह पहल उन माताओं को सम्मान और सहारा देने के उद्देश्य से की गई, जिन्हें समाज और परिवार ने असहाय छोड़ दिया था।

“अपना घर आश्रम” वर्षों से उन बेसहारा और उपेक्षित महिलाओं को न केवल सुरक्षित आश्रय प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी दे रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी माँ-बेटी असहाय महसूस न करे। यह दान केवल सहायता नहीं, बल्कि हमारे प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति है। हमें अपने समाज की उन माताओं को संबल देना चाहिए, जिन्होंने जीवनभर संघर्ष किया लेकिन आज अकेली रह गईं।”

आश्रम के संचालक निरंजन गुप्ता ने इस योगदान के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उन महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लाने का कार्य करेगा, जो अब तक समाज की उपेक्षा का शिकार रही हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे भी इस मिशन में सहयोग करें और इन माताओं के सम्मान और देखभाल के लिए आगे आएं।

इस सेवा कार्य में रोटरी क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रो. डॉ. के.के. शर्मा, रो. शिव कुमार चोपड़ा, रो. ऋषि अग्रवाल, रो. निखिल गर्ग, रो. अमित गोयल, रो. शिव कुमार गुप्ता, रो. सुशील भाटी, रो. मनीष डावर, रो. अंकुर गर्ग, रो. विकास गर्ग, रो. विजेंद्र भाटी, हिमानी वार्ष्णेय, नैंसी गर्ग और शिवाली गर्ग शामिल रहे।

रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे भी इस पवित्र कार्य में योगदान दें और जरूरतमंद माताओं को सहारा देकर समाज को सशक्त बनाने में भागीदार बनें। “एक माँ का आशीर्वाद संपूर्ण समाज को आगे बढ़ाने की शक्ति रखता है। आइए, इन्हें सम्मान और प्रेम दें।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।