अमानतुल्लाह खान “पैदाइशी गुंडा” है: भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11 फरवरी 2025): आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान द्वारा अपने एक समर्थक को पुलिस के कस्टडी से छुड़ा लेने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में और सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर आगे की कार्रवाई भी कर रही है।
इसी मामले को लेकर भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने अमानतुल्लाह पर जोरदार हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने अमानतुल्लाह खान को “पैदाइशी गुंडा और भू माफिया कहा।” चंदोलिया ने कहा कि, जिस तरीके की धारा लगी हुई है उससे साफ जाहिर होता है कि यह पैदाइशी गुंडे हैं । उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान और उनके सहयोगी भूमाफिया हैं जो वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करते रहते हैं। इनका काम लोगों को मारना– पीटना रहता है और पुलिस को धमकाते भी रहते हैं ।
चंदोलिया ने आगे कहा कि सिगनेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान इन लोगों ने हमारे सांसद मनोज तिवारी के साथ धक्का- मुक्की किया था। उन्होंने कहा कि ठीक है ओखला की जनता ने इन्हें एक बार मौका दे दिया था और अबकी बार इन्हें करारा जवाब भी दिया है। इनकी गुंडागर्दी को देखते हुए दिल्ली पुलिस को तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि पिछले दिनों से दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान के खिलाफ छापेमारी कर रही है । लेकिन अभी तक पुलिस के पकड़ में नहीं आया है, अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।