सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल अवस्था में गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 फरवरी 2025): सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मोजर बीयर गोल चक्कर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक होंडा बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। घायल आरोपी की पहचान दिलशाद उर्फ इरशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी असालतपुर, थाना टीला मोड़, गाज़ियाबाद के रूप में हुई है। फरार हुए आरोपी अशरफ पुत्र शमशाद निवासी नाहल, थाना मसूरी, गाज़ियाबाद को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा, इनके पास से चोरी की हुई होंडा बाइक, एक नीली अपाचे बाइक के कटे हुए हिस्से और चार अन्य मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स अलग-अलग जगह बेचते थे।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने आगे बताया कि दिलशाद के खिलाफ गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।