दिल्ली MCD बजट 13 फरवरी को होगा पेश, चुनाव आचार संहिता हटने के बाद प्रक्रिया शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 फरवरी 2025): दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कमिश्नर आगामी गुरुवार, 13 फरवरी को नगर निगम का बजट पेश करेंगे। इस संबंध में एमसीडी के सचिव शिव प्रसाद द्वारा आधिकारिक सूचना जारी की गई है। विशेष सभा में वर्ष 2024-25 के संशोधित बजट अनुमान और वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान को प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अलावा, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कर, दर और उपकर से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कारण लागू आचार संहिता की वजह से नगर निगम का बजट पहले प्रस्तुत नहीं हो सका था। अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने और उपराज्यपाल द्वारा संहिता हटाने के बाद एमसीडी ने बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चुनावों के चलते निगम के कार्यों की गति कुछ धीमी पड़ गई थी, लेकिन इसके बावजूद एमसीडी ने अपनी विभिन्न योजनाओं और पहलों को जारी रखा। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमसीडी के शिक्षा विभाग ने ‘आओ चलें अपनी जड़ों की ओर, थामकर अपनी बचपन की डोर’ पहल की शुरुआत की। इस पहल के तहत निगम स्कूलों के पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया था।

अब, बजट पेश होने के बाद दिल्ली नगर निगम की विकास योजनाओं और नई नीतियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। यह बजट दिल्ली के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।