ग्रेटर नोएडा (10 फरवरी 2025): गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में आयोजित “जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 2025” का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को बेहद रोमांचक माहौल में खेला गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य कैदियों के मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देना था। लीग में क्रिकेट की 10, फुटबॉल की 2, और अन्य खेलों जैसे शतरंज, कैरम और लूडो की टीमों ने भाग लिया।
क्रिकेट फाइनल: जेल वॉरियर ने मारी बाजी
क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में जेल वॉरियर और जेल फाइटर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। टॉस जीतकर जेल फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जेल वॉरियर के घातक गेंदबाजों के सामने उनकी पारी 15 ओवर में 104 रनों पर सिमट गई। जेल फाइटर की ओर से वॉकिफ ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए।
जेल वॉरियर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया
दिनेश और अगम – 3-3 विकेट
नवनीत शर्मा – 2 विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए जेल वॉरियर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 10वें ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज की।
रोहित सिंह – 37 रन
कृणाल – 25 रन
किशन चौहान – 7 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
क्रिकेट फाइनल के बाद विजेता और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया:
विजेता टीम – जेल वॉरियर (कप्तान: हरिओम सिंह)
मैन ऑफ द मैच – वॉकिफ (जेल फाइटर टीम)
बेस्ट बल्लेबाज – प्रवेज (जेल फाइटर टीम)
मैन ऑफ द सीरीज – नवनीत शर्मा (जेल वॉरियर टीम)
बेस्ट गेंदबाज – मनीष (जेल फाइटर टीम)
फुटबॉल में इंडियन बंदियों की धमाकेदार जीत
फुटबॉल फाइनल में इंडियन बंदी और नाइजीरिया बंदी आमने-सामने थे। इंडियन बंदी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की।
अन्य खेलों के विजेता
शतरंज – शहबाज
कैरम – रोहित
लूडो – शेर सिंह
अतिथियों की उपस्थिति और संदेश
इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं गौतमबुद्ध नगर सचिव मंजीत सिंह, समाजसेवी हरेन्द्र भाटी, श्यामसेवा परिवार के अध्यक्ष मुकुल गोयल, HCL फाउंडेशन टीम, इंडिया विजन फाउंडेशन के रवि कुमार श्रीवास्तव, मिथुन प्रताप सिंह, विशाल, संजय कुमार शाही (कारापाल), राजीव कुमार सिंह (कारापाल), सुरजीत सिंह (उपकारापाल), मनोरमा सिंह (उपकारापाल), शिशिर कान्त कुशवाहा (उपकारापाल), मनोज कुमार सिंह (उपकारापाल) समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि मंजीत सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और उनकी अनुशासन, खेल भावना और सकारात्मक मानसिकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कैदियों में एकता, अनुशासन और पुनर्वास की भावना विकसित होती है।
भविष्य में और बड़े खेल आयोजनों की योजना
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने टूर्नामेंट के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और अधिक खेल आयोजन कराने की बात कही, ताकि कैदियों में सकारात्मक ऊर्जा और सुधार की भावना बनी रहे।
खेल से सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम
जिला कारागार, गौतमबुद्ध नगर में “जेल प्रीमियर लीग 2025” का आयोजन सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि कैदियों के जीवन में नई आशा, अनुशासन और सुधार का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ। ऐसे आयोजन कैदियों के पुनर्वास और मानसिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे वे भविष्य में समाज की मुख्यधारा में बेहतर तरीके से शामिल हो सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।