गलगोटियास यूनिवर्सिटी में ‘स्टार्टअप कम्युनिटी’ की शुरुआत: छात्र उद्यमिता को बढ़ावा देने की पहल

टेन न्यूज नेटवर्क

गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘स्टार्टअप कम्युनिटी’ का शुभारंभ किया। एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल) और गलगोटियास इनक्यूबेशन सेंटर (GIC RISE) द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य छात्रों को अपने इनोवेटिव विचारों को साकार करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह पहल मेंटरशिप, संसाधन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करती है।

इस आयोजन में प्रतिष्ठित उद्यमियों ने प्रेरणादायक सत्र लिए। विन्सटन के संस्थापक श्री हिमांशु अडलक्खा ने स्टार्टअप शुरू करने और नवाचार को बनाए रखने की चुनौतियों पर अपनी बहुमूल्य जानकारियां साझा कीं। क्रैकईडी के संस्थापक और TEDx स्पीकर श्री देबोजीत सेन ने उद्यमशील कौशल और मेंटरशिप की अहमियत पर जोर दिया। इन सत्रों ने छात्रों को व्यावहारिक मार्गदर्शन और उद्यमिता के लिए प्रेरणा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान, ई-सेल की मुख्य टीम ने स्टार्टअप कम्युनिटी के उद्देश्यों और संरचना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों के लिए इससे मिलने वाले लाभों को उजागर किया। इस लॉन्च को और खास बनाते हुए प्रमुख उद्योग हितधारकों के साथ एक सामरिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, ताकि शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटा जा सके।

गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्टार्टअप व्यक्तिगत और राष्ट्रीय स्तर पर विकास को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सशक्त योजना, नवाचार और दृढ़ता के साथ छात्र अपनी उद्यमशीलता की यात्रा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम का समापन ई-सेल टीम द्वारा सभी वक्ताओं, मेहमानों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए हुआ। साथ ही, स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। ‘स्टार्टअप कम्युनिटी’ का शुभारंभ गलगोटियास यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक नए और गतिशील भविष्य की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।