ITS डेंटल काॅलेज में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दिनांक 06-02-2025 एवं 07-02-2025 को आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संस्थान के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए हुए फोट्रीज हाॅस्पिटल के वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डाॅ विशाल बंसल ने कैंसर के मरीजों हेतु रेडियोथेरेपी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केवल भारतवर्ष में ही प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु कैंसर की बीमारी के कारण होजाती है। डाॅ0 बंसल ने बताया कि मरीजों के कैंसर की बीमारी का पता यदि शुरूवाती दौर में
ही पता चल जाय तो रेडियोथेरेपी के माध्यम से उसे कंट्रोल किया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ आॅन्कोलाॅजिस्ट डाॅ अनीता मलिक ने कैंसर के आधुनिक डाइगोनिस्ट के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कैंसर होने के कारण जैसे घूम्रपान, गुटखा, तम्बाकू आदि के सेवन के प्रति लोगों में जागरूगता फैलाने की जरूरत है, जिसमें दंत चिकित्सका एक महत्वपूर्ण
भूमिका निभा सकती है।
कार्यशाला को बेबिनार के माध्यम से सुधा रस्तोगी डेंटल काॅलेज के ओरल पैथोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ0 श्वेता रेहानी ने बताया कि दंत-चिकित्सका संस्थान में आने वाले मरीजों के मुख के परीक्षण के दौरान कैंसर रोगियों की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनन्द अरोरा ने बताया कि संस्थान में कैंसर के प्रारम्भिक जाँच की व्यवस्था मौजूद है, तथा संस्थान के चिकित्सकों के माध्यम से संस्थान मे आने-वाले सभी मरीजों को घूम्रपान, गुटखा, बीड़ी एवं तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे मे बराबर अवगत कराया जाता है, कार्यशाला का आयोजन संस्थान के ओरल पैथोलाॅजी विभाग
द्वारा किया।
इस अवसर पर आई0टी0ए0 द एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने बताया कि संस्थान का हमेशा से ही यह प्रयास रहता कि यहां आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता पूर्वक इलाज प्रदान किया जाये तथा कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों के होने के कारण एवं उसके निवारणmके बारे में अवगत कराया जाये।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।