ग्रेटर नोएडा, (06 फरवरी 2025): जारचा क्षेत्र में बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर महिला उन्नति संस्था की क्लीन जारचा – ग्रीन जारचा टीम ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संस्था की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिया गया।
संस्था के दादरी ब्लॉक अध्यक्ष एवं “क्लीन जारचा – ग्रीन जारचा” के संस्थापक आर. के. सागर ने बताया कि जारचा एक ऐतिहासिक कस्बा है, जिसकी आबादी करीब 20,000 है। लेकिन यहां कोई भी डिग्री कॉलेज या राजकीय महाविद्यालय नहीं है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। खासकर बेटियों की शिक्षा पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि संसाधनों की कमी और दूरी के कारण कई बालिकाएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।
संघर्ष जारी, अब तक नहीं मिली ठोस पहल
जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी महिला उन्नति संस्था कई बार क्षेत्र में कॉलेज की मांग उठा चुकी है। संगठन ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी के विधायक तेजपाल नागर और जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की जरूरत पर जोर दिया था। विधायक तेजपाल नागर ने आश्वासन दिया था कि जारचा क्षेत्र में जल्द ही कॉलेज निर्माण का कार्य शुरू होगा, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज फिर महिला उन्नति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राहुल वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक बार फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द जारचा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय निर्माण की मांग दोहराई गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस मौके पर महिला उन्नति संस्था की पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वंदना सिंह, उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, नोएडा महानगर अध्यक्ष रितु भारद्वाज, शान रिजवी, गोरी सागर, लक्ष्मी गर्ग, अंजलि और अंकित सिसोदिया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
जारचा में कॉलेज की जरूरत क्यों जरूरी?
जारचा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की अनुपलब्धता के कारण कई छात्राओं की शिक्षा बाधित होती है। आसपास के गांवों और छोटे कस्बों से आने वाली बालिकाओं के लिए दूरस्थ कॉलेजों में जाना मुश्किल होता है। अगर जारचा में ही एक राजकीय महाविद्यालय बन जाए, तो इससे बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी और क्षेत्र की शिक्षा दर में भी सुधार आएगा।
अब सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील
महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि जल्द से जल्द जारचा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण शुरू कराया जाए। संस्था ने आशा जताई कि सरकार इस महत्वपूर्ण मांग को प्राथमिकता देगी और बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।