ग्रेटर नोएडा (05 दिसंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीती रात ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर धरना पर बैठे 34 किसानों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अनुमति के बिना जीरो प्वाइंट से दलित प्रेरणा स्थल नोएडा की ओर निकलने वाले 34 किसानों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, इस पर धरना प्रदर्शन कर रहे संयुक्त मोर्चा के किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है, वह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे जब 4 दिसंबर की रात में गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर की रात में धरना प्रदर्शन कर रहे सुखबीर खलीफा एवं सोरन प्रधान सहित 15-20 किसानों को जेल भेज दिया गया है। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार, जिला उपाध्यक्ष गवरी मुखिया को अन्य 10 लोगों के साथ रात में ही घर से पकड़ कर जेल भेज दिया गया। संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का कहर रात भर जारी रहा, उदल आर्य के घर के गेट को तोड़ते हुए उनकी पत्नी को भी थाने में ले जाकर बिठा दिया।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसान दमन और उत्पीड़न से पीछे हटने वाले नहीं है। गौतमबुद्ध नगर के किसान अपने नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन नागरिकों का हक है। परंतु योगी सरकार ने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन करने की कोशिश करते हुए साबित कर दिया है, कि योगी सरकार पूरी तरह पूंजी पति परस्त एवं किसान विरोधी है। जिन किसानों की जमीन पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं। उन्हें उनका हक पिछले 50 सालों से नहीं मिला है, उनके विकसित आबादी प्लाट अभी तक नहीं मिले हैं। प्राधिकरण के अफसर भ्रष्टाचार कर किसान के हिस्से की जमीन को भी खा गए हैं। हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी 10 परसेंट के प्लाट नहीं दिए गए हैं, जिले में 3.50 लाख से अधिक किसान 10% के प्लॉट की मांग से प्रभावित हैं। इसके बावजूद सरकार किसानों के दमन और उत्पीड़न पर लगी हुई है। 3 दिसंबर को दलित प्रेरणा स्थल पर शांतिपूर्ण हवन कर रहे किसानों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किसी भी कीमत पर किसान अपने मुद्दों से पीछे हटने वाले नहीं है। आज 5 दिसंबर को हजारों की संख्या में किसान फिर से इकट्ठा होंगे और योगी सरकार की तानाशाही का जवाब बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में दिए गए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के माध्यम से देंगे।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।