दिल्ली में चुनाव के चलते शराब की दुकानें बंद | Delhi Election

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 फरवरी, 2025):
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजधानी में शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, दिल्ली मेंदिल्ली 5 फरवरी की शाम 6:00 बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

मतदान से पहले आदर्श आचार संहिता के तहत यह फैसला लिया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। इसके तहत इस अवधि में न केवल शराब की खुदरा दुकानों बल्कि बार, होटल और रेस्तरां में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

हालांकि, 5 फरवरी की शाम 6:00 बजे के बाद शराब की दुकानें दोबारा खुल जाएंगी और सामान्य रूप से बिक्री शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।