अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर 450 निजी स्कूलों को मान्यता समाप्ति की चेतावनी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (4 फरवरी 2025): जिले के निजी स्कूलों द्वारा छात्रों की अपार आईडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनाने में लापरवाही बरतने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल पंवार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने 450 निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और स्पष्ट किया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
अपार आईडी बनाने के निर्देश के बावजूद लापरवाही
प्रदेश सरकार द्वारा जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की अपार आईडी अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए गए थे। जिले में 1250 से अधिक स्कूल संचालित हैं, जिनमें 6.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हालांकि, निजी स्कूलों द्वारा इस कार्य में सुस्ती बरतने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
अब तक सिर्फ 2.72 लाख छात्रों की आईडी बनी
बीएसए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 90% सरकारी स्कूलों में छात्रों की आईडी बनाई जा चुकी है, लेकिन निजी स्कूलों की स्थिति चिंताजनक है। कुल 6.5 लाख पंजीकृत छात्रों में से मात्र 2.72 लाख की ही आईडी बन पाई है। कई निजी स्कूलों ने अभी तक इस प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया है, जिससे शासन की तय समय-सीमा का उल्लंघन हो रहा है।
नाम संशोधन और आधार कार्ड से जुड़ी समस्याएं
निजी स्कूलों ने आईडी न बनाने के पीछे छात्रों के आधार कार्ड में नाम संशोधन जैसी समस्याओं का हवाला दिया है। कई अभिभावक भी पहले आधार में सुधार कराने के बाद ही आईडी बनवाने की बात कह रहे हैं। बीएसए कार्यालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द छात्रों के दस्तावेजों को दुरुस्त करवाकर आईडी निर्माण की प्रक्रिया पूरी करें।
200 स्कूलों में एक भी आईडी नहीं बनी
सबसे चिंताजनक स्थिति उन 200 निजी स्कूलों की है, जिन्होंने अब तक एक भी छात्र की आईडी नहीं बनाई है। इन स्कूलों को पहले भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन वे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। यदि ये स्कूल जल्द ही अपने छात्रों की आईडी नहीं बनवाते हैं, तो जिला प्रशासन इनके खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कड़ी कार्रवाई की सिफारिश करेगा।
5 फरवरी तक आईडी निर्माण के निर्देश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी स्कूलों को 5 फरवरी तक 100% छात्रों की आईडी बनाने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद कई निजी स्कूल अब भी इस कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बीएसए ने साफ किया है कि यदि लापरवाह स्कूलों ने तुरंत सुधार नहीं किया तो उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।
स्कूल संचालकों को आखिरी चेतावनी
शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालकों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए जल्द से जल्द अपार आईडी निर्माण प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। जिला प्रशासन इस मुद्दे पर कड़ी निगरानी रख रहा है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।