दिल्ली में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़े, उत्तर जिला सबसे आगे

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (1 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर लागू आचार संहिता के उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने बताया कि अब तक 5,901 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 1,233 मामले उत्तर जिले से सामने आए हैं। इसके बाद नई दिल्ली जिला 971 शिकायतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, cVIGIL ऐप के जरिए दर्ज की गई अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। अब तक 5,216 शिकायतों को सत्यापित कर हल किया गया, जिससे साफ है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने में मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। आयोग ने यह भी बताया कि 98% मामलों का निपटारा तय समयसीमा के भीतर किया गया है।

मतदान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रशासन ने 691 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों और 1,338 कर्मियों को तैनात किया है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे मौन अवधि के दौरान खास नजर रखें, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे किसी भी अनियमितता की जानकारी तुरंत cVIGIL ऐप पर दें।

cVIGIL ऐप चुनाव आयोग द्वारा विकसित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे नागरिक रियल-टाइम में चुनावी अनियमितताओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह ऐप फोटो, वीडियो और लोकेशन डेटा के जरिए सबूत इकट्ठा करता है, जिसे तुरंत चुनाव अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है। इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहती है और त्वरित कार्रवाई संभव होती है।

दिल्ली में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी जारी की है। सभी राजनीतिक दलों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि यदि कोई भी दल या उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि चुनाव प्रचार 3 फरवरी की शाम को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण होंगे और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।