नई दिल्ली, (31 जनवरी 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है, त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने त्यागपत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहित कुमार मेहरौलिया ने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने 15 वर्षों तक समाज की सेवा की, लेकिन अब वह पार्टी की कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को नकार रही है और केवल उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में दलित और पिछड़े वर्गों के लिए वास्तविक काम नहीं कर रही, बल्कि सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि “मैंने पार्टी मंचों पर कई बार समाज के मुद्दे उठाए, लेकिन मेरी बात को नजरअंदाज किया गया। एमसीडी सफाई कर्मचारियों के मुद्दों को भी बार-बार रखा गया, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता नहीं दिखाई।”
मेहरौलिया ने पार्टी छोड़ने के फैसले को “संघर्षशील दलित समाज के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम” बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने असली सिद्धांतों से भटक कर राजनीतिक अवसरवाद की राह पकड़ ली है।
उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा ट्विटर (X) पर भी की, जिसमें उन्होंने लिखा – “जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़तम।”
यह इस्तीफा दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा सकता है, क्योंकि आम आदमी पार्टी पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।