बजट सत्र 2025: राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 जनवरी 2025): मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट सत्र 2025 की शुरुआत हो चुकी है। 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया।

आइए, जानते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 प्रमुख बातें:

1. दलित, वंचित और आदिवासी समाज को प्राथमिकता

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास कर रही है, जिसका सबसे अधिक लाभ दलित, वंचित और आदिवासी समुदायों को मिल रहा है।

2. मेट्रो नेटवर्क में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर

भारत अब मेट्रो नेटवर्क के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। दिल्ली-NCR में मेट्रो का नेटवर्क 2014 में 200 किमी था, जो अब दोगुने से अधिक हो चुका है। देशभर में 15 रोपवे प्रोजेक्ट पर भी काम जारी है।

3. कैंसर दवाएं कस्टम ड्यूटी से मुक्त

कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज को सस्ता करने के लिए सरकार ने कैंसर दवाओं को कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया है। 9 करोड़ महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं।

4. किसानों के लिए ‘मिशन मौसम’ लॉन्च

मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने पर 2,000 करोड़ रुपये की लागत से ‘मिशन मौसम’ शुरू किया गया, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट भी शुरू किए गए हैं।

5. बुनियादी ढांचे का बजट 5 गुना बढ़ा

देश के आधुनिक बुनियादी ढांचे के बजट में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। 10 साल पहले यह 2 लाख करोड़ था, जो अब 11 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। भारत का डीप वाटर मेगा पोर्ट दुनिया के टॉप 10 पोर्ट में शामिल होगा।

6. 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करना है। अभी तक 1.15 करोड़ से ज्यादा महिलाएं उद्यमी के रूप में आगे बढ़ चुकी हैं।

7. पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून

छात्रों को हायर एजुकेशन और इंटर्नशिप में मदद के लिए विशेष योजना लाई गई है। पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून लागू किया गया है, जिससे परीक्षा प्रणाली को और पारदर्शी बनाया जाएगा।

8. ग्राम सड़क योजना का विस्तार

गांवों में संपर्क सुविधा बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 26,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। पिछले 6 महीने में 17 नई वंदेभारत ट्रेनों को जोड़ा गया है।

9. आवास योजना और किसान सम्मान निधि का विस्तार

PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे, जिस पर 5.36 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वामित्व योजना में अब तक 2.25 करोड़ कार्ड जारी किए गए हैं। किसान सम्मान निधि के तहत 41,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

10. 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान का लाभ

70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा देने का फैसला लिया गया है। छोटे उद्यमियों को सहूलियत देने के लिए मुद्रा ऋण की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।

राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण में सरकार की जनहितकारी योजनाओं और आर्थिक विकास की झलक देखने को मिली। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण, किसानों की भलाई और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर सरकार का फोकस है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।