अयोध्या (28 जनवरी 2025): मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में 29 जनवरी को मुख्य स्नान के लिए लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में प्रयागराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों से अयोध्या आने वाले भक्तों की संख्या में पिछले तीन दिनों से अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है।
अयोध्या धाम की जनसंख्या और उसके सीमित क्षेत्रफल को देखते हुए इतने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं को एक ही दिन में रामलला के दर्शन कराना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस भीड़ के कारण भक्तों को लंबी दूरी पैदल चलने और अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ प्रबंधन और किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए व्यवस्थाओं में परिवर्तन करना अनिवार्य हो गया है।
इसी संदर्भ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि आसपास के क्षेत्रों के भक्तजन 15-20 दिन बाद अयोध्या धाम आकर रामलला के दर्शन करें। इससे दूर-दराज से आने वाले भक्तजन वर्तमान में सुविधा के साथ दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि फरवरी मास के वसंत पंचमी के बाद भक्तों की भीड़ में कमी आने की संभावना है और तब मौसम भी सुहावना रहेगा।
चम्पत राय ने भक्तजनों से अपील की है कि मौजूदा समय की परिस्थितियों को देखते हुए दर्शन की योजना में बदलाव करें ताकि सभी को सुविधा और सुगमता मिल सके। यह निवेदन विशेष रूप से स्थानीय भक्तों के लिए है जो बाद में आरामदायक स्थिति में दर्शन कर सकते हैं।
महामंत्री ने सभी श्रद्धालुओं के चरणों में प्रणाम करते हुए आग्रह किया है कि इस निवेदन पर विचार करें और श्रीरामलला के दर्शन का कार्यक्रम उचित समय पर बनाएं। इससे सभी भक्तों को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।