जनता ग्रेटर कैलाश से भारी मतों से जिताकर भेजती रही है और भेजेगी: AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज, ग्रेटर कैलाश
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 जनवरी 2025): दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गहमागहमी और प्रचार अभियान अपने चरम पर है। अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता एवं प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में प्रचार करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने टेन न्यूज से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बहुत प्यार मिलने का दावा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्र में आगामी चुनाव प्रचार अभियान के बार में भी बताया।

टेन न्यूज से विशेष बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने जनसभाओं में जनता की भारी भीड़ और समर्थकों के उत्साह को लेकर कहा कि, दिल्ली में दुबारा से आम आदमी पार्टी की सरकार बने और अरविंद केजरीवाल जी फिर से मुख्यमंत्री बने, इसलिए जनता का इतना प्यार मिल रहा है। कल जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की सभा में अरविन्द केजरीवाल जी की रैली थी । उसमें अपार जनसमूह आया । मैं समझता हूं कि दिल्ली में फिर से 2015 की तरह अच्छी मेजोरिटी से सरकार बनेगी।
आप यहां के मूल निवासी होने के नाते कितने प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद करते है?
मैं आगे की बात नहीं जानता लेकिन, जनता ने यहां से हमेशा भारी मतों से मुझे जिताकर भेजा है। मुझे लगता है कि क्षेत्र में हमारे चारों गांव चिराग दिल्ली, सावित्री नगर, जमरुद पुर और संत नगर जिसको कि मै गांव ही मानता हूं। ये चारों गांव मुझे भारी मतों से जिताकर भेजेंगे। बाकी जगहों पर भी अच्छा समर्थन मिलेगा।
चुनाव प्रचार के लिए ग्रेटर कैलाश में कोई स्टार प्रचारक भी आएंगे?
जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवंत मान चिराग दिल्ली के दरगाह चौक बाजार में आएंगे। उनका आने का निर्धारित समय शाम 3 बजे है। उस समय भी अपार जनसमूह के आने की उम्मीद है।
ग्रेटर कैलाश में इस बार का चुनाव बेहद खास और दिलचस्प होने वाला है। जहां एकतरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली सरकार के मंत्री, आप के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज मैदान में हैं तो वहीं भाजपा ने इस सीट पर शिखा राय को मैदान में उतारा है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।