AAP मॉडल और BJP मॉडल में क्या अंतर है? | प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सब समझा दिया!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26 जनवरी 2025): आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कई अहम मुद्दों पर बात की l उन्होंने जनता से सवाल भी पूछे l इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी मॉडल में अंतर को बताया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 दिल्ली को बचाने का है। यह चुनाव न केवल दिल्ली को बचाने का है बल्कि देश को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दो पार्टियों के बीच नहीं है, बल्कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच किसी एक को चुनने का चुनाव है l
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को चुनाव में यह तय करना है कि उनके द्वारा टैक्स में दिए गए पैसे सरकार को कैसे खर्च करने चाहिए l यह जनता तय करेगी कि उनके द्वारा दिया गया टैक्स का पैसा उनके ऊपर खर्च होगा या कहीं और खर्च किया जाएगा l
उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने के पैसे को खर्च करने के दो तरीके हैं l पहला तरीका बुनियादी सुविधा ,पानी, सड़क, बिजली, महिला के लिए फ्री बस, बुजुर्गों के लिए फ्री स्वास्थ्य सुविधा तथा महिलाओं के लिए 2100 रुपए प्रति महीना देना एवं सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना । वहीं दूसरा तरीका है कि अपने अरबपति दोस्तों के ऊपर खर्च किया जाए और उन्हें कर्ज देकर माफ कर दिया जाए। सरकारी खजाने के मुंह दो तरफ हैं, एक जनता की तरफ जबकि दूसरा मुंह अरबपतियों की ओर है। इसमें जनता को ही तय करना है कि इस खजाने का मुंह किस तरफ खुलेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने का मुंह जो जनता की ओर खुलता है उसमें ‘आप’ सरकार का मॉडल है और जो मुंह अरबपतियों की ओर खुलता है उसमें बीजेपी का मॉडल है l
भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 5 सालों में 400 से 500 लोगों को 10 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि केवल एक व्यक्ति का उन्होंने 4700 करोड रुपए का कर्ज मात्र 450 करोड रुपए में निपटा दिया है। वहीं दूसरे व्यक्ति जिसका कर्ज 6500 करोड रुपए था उसे 1500 करोड रुपए लेकर उसका कर्ज माफ कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जितने में यहां पर कर्ज निपटाया गया है वह भी मिला है या नहीं ये तो सरकार ही जानती है l उन्होंने कहा कि जितने कर्ज अरबपतियों के माफ किए जा रहे हैं ये सारे जनता के पैसे थे, मिडिल क्लास के टैक्स के पैसे थे l
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह आपका पैसा है तो क्या इसे कर्ज माफी के लिए जोकि अरबपतियों को कर्ज माफ किया जाता है उसके लिए होना चाहिए या आपकी सुविधा के लिए इसका उपयोग होना चाहिए l जिन दो ही आदमियों का इन्होंने 50000 करोड रुपए माफ किया है इससे तो पूरे दिल्ली का सारे फ्री का पैसा यहीं से आ जाता l अब इन दो नए मॉडल में आपको किसी एक को चुनना हैl आपको फ्री इलाज चाहिए , ₹2100 महिला प्रत्येक महिला को , मोहल्ला क्लीनिक जो आप सरकार का मॉडल है या बीजेपी का मॉडल जो दिल्ली में जितने भी फ्री सेवाएं वर्तमान सरकार द्वारा दी जा रही हैं उसको बंद करने वाली सरकार या आपको तय करना है l
उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजस्थान में सरकार आते ही 850 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए l जिन –जिन राज्यों में उनकी सरकार बनी है वहां फ्री सेवाएं लगभग बंद कर दिया है l ऐसे ही इनका दावा है किए दिल्ली में सरकार बनाने के बाद सारी फ्री सेवाएं बंद कर देंगे l
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का फ्री बिजली से ₹4000 प्रतिमाह, फ्री शिक्षा से ₹10000 प्रतिमाह, क्लीनिक से ₹5000 प्रतिमाह और अन्य ऐसे फ्री सेवाओं से कुल मिलाकर₹25000 प्रति महीना बचता है l अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली की जनता जो मिडिल क्लास या गरीब वर्ग से आते हैं वह 25000 का बोझ उठा पाएंगे? यह सारी सुविधाएं बीजेपी सरकार में आने के बाद बंद कर देगी l इसलिए दिल्ली में मिडिल क्लास और गरीब परिवार को सरवाइव करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी है l
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लोगों ने मीडिया में अफवाह फैलाकर मीडिया को मेनूपुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं l जनता में यह बात फैला रहे हैं कि फ्री की सुविधा नहीं लेना चाहिए l इससे सरकार घाटे में जाती है l इससे जनता को मानसिक रूप से गुलाम बनाया जा रहा है l ऐसा वे अरबपति दोस्तों का कर्ज माफ करने के लिए कर रहे हैं l क्या कर्ज माफी …
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।