नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, 80 गांवों में बनेगा न्यू नोएडा
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (26 जनवरी 2025): नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा शहर के लिए भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया है। प्रस्तावित न्यू नोएडा शहर की अधिसूचना जारी होने के बाद कई गांवों में भूमि पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ गई थीं। अब प्राधिकरण ने तय किया है कि अधिसूचना के बाद से किए गए सभी प्रकार के निर्माण को अवैध मानते हुए उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही बुलडोजर अभियान शुरू होगा।
209 वर्ग किलोमीटर में बसेगा न्यू नोएडा, 80 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के बाद “न्यू नोएडा” के नाम से एक नए शहर को बसाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। न्यू नोएडा को 209 वर्ग किलोमीटर भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के 20 और बुलंदशहर जिले के 60 गांव शामिल हैं। इस नई योजना के तहत अक्टूबर 2024 में अधिसूचना जारी कर दी गई थी।
प्रथम चरण में 15 गांवों से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को किसानों से आपसी सहमति के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया है। सबसे पहले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड के पास के 15 गांवों के किसानों से जमीन ली जाएगी। प्राधिकरण जल्द ही भूमि अधिग्रहण के लिए रेट तय करेगा और किसानों के साथ बातचीत शुरू करेगा।
चार चरणों में बसाया जाएगा न्यू नोएडा
न्यू नोएडा शहर को 20,911.29 हेक्टेयर भूमि पर चार चरणों में विकसित किया जाएगा:
2023-2027: 3,165 हेक्टेयर भूमि का विकास।
2027-2032: 3,798 हेक्टेयर भूमि का विकास।
2032-2037: 5,908 हेक्टेयर भूमि का विकास।
2037-2041: 8,230 हेक्टेयर भूमि का विकास।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने निर्देश दिया है कि अधिसूचना के दिन तक के सैटेलाइट मैप के आधार पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा, जल्द ही प्रस्तावित जमीन पर प्राधिकरण के सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि जमीन को लेकर किसी तरह का विवाद न हो।
प्रभावित गांवों की सूची
बुलंदशहर जिले के जिन 60 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा बसाया जाएगा, उनमें खैरपुर तिला, लुहाकर, महिपा जागीर, किशनपुर, नैथला हसनपुर, मोरादाबाद, चोला, दूल्हेरा, राजपुर खुर्द, सिखेड़ा, उमरा सहित अन्य गांव शामिल हैं। गौतमबुद्ध नगर के 20 गांवों में फजलपुर, चंद्रावल, चीरसी, खंडेरा गिरजापुर, नगला चमरू और शाहपुर खुर्द मुख्य हैं।
न्यू नोएडा: आधुनिकता और विकास का केंद्र
इस परियोजना के तहत न्यू नोएडा को उत्तर प्रदेश का प्रमुख व्यापारिक और आवासीय केंद्र बनाने की योजना है। यहां शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, और परिवहन की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
नोएडा प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित किया है कि जमीन अधिग्रहण और विकास प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और किसानों की सहमति के साथ होगी। इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।