55 लाख की चरस के साथ नेपाली महिला, भतीजा समेत तीन गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 जनवरी 2025): पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), मेरठ की संयुक्त कार्रवाई में चरस तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नेपाली महिला, उसका भतीजा और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी विद्युत गोयल ने जानकारी दी कि आरोपियों को गुरुवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 5.5 किलो चरस, तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र और 2,000 रुपये नकद बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत लगभग 55 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरोह का मुख्य सरगना भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी है, जो नेपाल का निवासी है। भाकसु नेपाल से चरस तस्करी कर भारत लाता था और अपने साथियों की मदद से इसे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में फुटकर में बेचता था। गिरोह के अन्य सदस्यों में धीरज सिंह सामंत और उसकी बुआ तुलसी देवी भी शामिल हैं।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य बेहद शातिर हैं। वे ग्राहकों से संपर्क कर हाईवे या अन्य सुनसान इलाकों में मिलने का स्थान तय करते थे। चरस की डिलीवरी से पहले ये लोग अपने मोबाइल फोन बंद रखते थे ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। इसके अलावा, वे एक जगह रुकने के बजाय अलग-अलग स्थानों पर घूम-घूमकर चरस की बिक्री करते थे।

जांच में पता चला है कि तुलसी देवी पर पहले से ही मुजफ्फरनगर के छपार थाने में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।