नेफोवा फाउंडेशन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 जनवरी 2025): 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर से एक दिन पूर्व आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रातः काल सैकड़ो की संख्या में इस क्षेत्र की सामाजिक संगठन नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन के कार्यकर्ता, विभिन्न साइकिलिस्ट ग्रुप तथा मैराथन धावकों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाला, जिसमें भारी संख्या में लोग अपने-अपने कार , बाइक, साइकल को लेकर इस में शामिल हुए।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि आज के तिरंगा यात्रा का मकसद सिर्फ रैली निकालना तक सीमित नहीं था बल्कि देश के संविधान के प्रति अपने अटूट आस्था एवं विश्वास को प्रदर्शित करना तथा आम जनमानस को समाज के प्रति अपने मौलिक कर्त्तव्यों को याद दिलाना था।

आज के तिरंगा यात्रा में साइकिलिस्ट ग्रुप से भावना गौर, तनु भार्गव, पंकज वालेचा, राजसुता गंगवार, आर एस उप्पल, रॉबिन ओझा, आनंद बिष्ट, मुकेश ओझा, मनीष मोगा, अजीम खान, चंद्रदीप सिंह, शिप्रा गुप्ता, ज्योति जयसवाल, शैलजा तथा मैराथन धावक भुवन, शैलेश कुमार, दीपक गुप्ता एवं नेफोवा परिवार की तरफ से मिहिर गौतम, अनिल वर्मा, एडवोकेट नीलम, पवन चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।