ग्रेटर नोएडा (24 जनवरी 2025): उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राज्य पुरस्कारों का वितरण शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 21 उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें नोएडा के उद्यमी पवन सिंघल का नाम भी शामिल है।
पवन सिंघल, जो नोएडा के फेज-2 में स्थित केएमटीसी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, गारमेंट एक्सपोर्ट के क्षेत्र में काम करते हैं। उन्होंने सूक्ष्म उद्योग श्रेणी में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पुरस्कार वितरण समारोह लखनऊ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पवन सिंघल अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री से यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करेंगे।
प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय ने प्रादेशिक पुरस्कार योजना 2024-25 के तहत जुलाई 2024 में आवेदन आमंत्रित किए थे। नोएडा से नौ उद्यमियों ने इस योजना के तहत आवेदन किया था, जिनमें से केवल पवन सिंघल का चयन किया गया। राज्य स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की कुल 26 श्रेणियों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
इन श्रेणियों में लेदर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फूड, कारपेट, होजरी, रेडीमेड गारमेंट्स, लकड़ी फर्नीचर, सिल्क, टूरिज्म, एजुकेशन, हेल्थकेयर, मीडिया, आइटी, होटल और कंस्ट्रक्शन आदि शामिल हैं। पवन सिंघल को उनके गारमेंट एक्सपोर्ट व्यवसाय के लिए सूक्ष्म उद्योग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा।
पवन सिंघल ने बताया कि चार दिन पहले लखनऊ से उन्हें फोन के माध्यम से इस पुरस्कार की जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद गर्व का पल है। यह सम्मान मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।”
जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। सफल उद्यमियों को परियोजना की लागत पर सब्सिडी भी दी जाएगी। सामान्य वर्ग के उद्यमियों को परियोजना लागत का 15%, ओबीसी वर्ग को 12.5% और एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग को 10% योगदान देना होगा।
सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को 200 से अधिक प्रकार के उद्योग शुरू करने का विकल्प दिया जा रहा है। उन्हें विशेषज्ञों से सलाह, जीएसटी पंजीकरण, परियोजना रिपोर्ट तैयार करने और लोन आवेदन में मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। 24 जनवरी 2025 तक 300 युवाओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 40 युवाओं के लोन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह पहल प्रदेश में नए उद्यम स्थापित करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।