ग्रेटर नोएडा (24 जनवरी 2025): समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाना सूरजपुर में पहुंचकर अयोध्या के कथित महंत राजू दास के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई।
सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज भाटी (बोड़ाकी) ने थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि कथित महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
तहरीर में कहा गया है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जी देश के सम्मानित नेता और समाजवादी विचारधारा के प्रतीक थे। ऐसे में उनके खिलाफ की गई कोई भी अपमानजनक टिप्पणी न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि समाज के बड़े वर्ग को चोट पहुंचाती है।
इस मौके पर सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज भाटी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अमित यादव, अमित राणा, बलराज भाटी (लड़पुरा), सुनील नागर (दुजाना), सुनील नागर (इमलिया), रिंकू यादव, राजीव भाटी (बोड़ाकी) और विनीत कुमार यादव (जिलाध्यक्ष, समाजवादी अधिवक्ता सभा, गौतमबुद्ध नगर) मौजूद रहे। सपा नेताओं ने पुलिस से अनुरोध किया कि कथित महंत के खिलाफ उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी के सम्मान की रक्षा के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल है, और उन्होंने भविष्य में ऐसे बयानों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।