हरि नगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला: AAP ने बीजेपी पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 जनवरी 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरि नगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान अपनी गाड़ी पर हमले का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों ने दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से उनकी कार पर हमला किया। इस घटना को लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
केजरीवाल ने घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज हरि नगर में पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला किया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।”
चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर सवाल
केजरीवाल ने चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार हो रहे हमलों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।”
संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग को घेरा
AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि “नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम लोटा, चादरें, साड़ियां और पैसे बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग आंखें मूंदे बैठा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस हटी
AAP नेता संजय सिंह ने खुलासा किया कि केजरीवाल की सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस की टुकड़ी हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के दबाव में पंजाब पुलिस की सुरक्षा वापस ली गई, जिससे केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। संजय सिंह ने कहा, “भाजपा के गुंडे लाठी-डंडों के साथ घूम रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। क्या यह चुनाव निष्पक्ष हो सकते हैं?”
इस बीच, पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पुष्टि की कि केजरीवाल को पहले से ही दिल्ली पुलिस की Z+ सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें करीब 60 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें निजी सुरक्षा अधिकारी, दो एस्कॉर्ट, सशस्त्र गार्ड और तलाशी कर्मचारी शामिल हैं।
AAP नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता, तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते, तो देश के अन्य हिस्सों में चुनावों की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।