5th SportsForAll Foundation Sponsorship Program 2025 का भव्य समापन, युवा शूटरों को मिली बड़ी सौगात
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 जनवरी 2025): नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में 13 से 20 जनवरी 2025 तक 5वें SportsForAll Foundation Sponsorship Program 2025 का सफल आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम एयर पिस्टल और राइफल शूटिंग के लिए समर्पित था, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा सशक्तिकरण के विजन को साकार करना और जरूरतमंद लेकिन प्रतिभाशाली निशानेबाजों को सहायता प्रदान करना था। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 2,500 से अधिक शूटरों ने भाग लिया, और पिछले पांच कार्यक्रमों में कुल 10,000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में खेल, राजनीति, मीडिया और समाजसेवा से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। National Rifle Association of India (NRAI) के अध्यक्ष कालिकेश सिंह देव, महासचिव के. सुलतान सिंह, सचिव राजीव भाटिया, और संयुक्त महासचिव पवन सिंह इस आयोजन का हिस्सा बने।
राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों में बीजेपी सांसद और SportsForAll Foundation के चीफ पैट्रन मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मायुक, अर्थशास्त्री डॉ. अश्विनी उपाध्याय, और मीडिया विशेषज्ञ केजी सुरेश शामिल रहे।
मीडिया जगत से डॉ. जगदीश चंद्रा (Bharat24 News), ऐश्वर्या शर्मा (India News), अमिश देवगन (News18), आशीष के सिंह (ABP News), तारिक जी (Zee Salam), और मुकेश शुक्ला (DD News) जैसे वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।
युवा खिलाड़ियों को मिली आर्थिक सहायता और पुरस्कार
SportsForAll Foundation के मार्गदर्शन में Capt. G.D. Sharma (Head Jury) ने तीन प्रकार की सहायता प्रदान की:
1. Sponsorship
2. National Reward
3. Champion of Champions
“Champion of Champions” पुरस्कार के तहत 64 शूटर्स को कुल 5,88,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं, National Reward 2024 के तहत हरियाणा की सुरुचि को 1,00,000 रुपये और उनके कोच सुरेश को 50,000 रुपये का सम्मान मिला। महाराष्ट्र की अनन्या नायडू को 1,00,000 रुपये और उनकी कोच, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं ओलंपियन अंजलि भागवत को 50,000 रुपये से सम्मानित किया गया। आकाश भारद्वाज को 50,000 रुपये का पुरस्कार मिला।
Sponsored Players 2025 की सूची में सुरुचि, संयम, देव प्रताप सिंह, दिशा धनखड़, अंश दाबस, संस्कृती बना, आकाश भारद्वाज, कनक, लक्षिता, मुस्कान, निखिल, हिमांशु, अनन्या नायडू सहित कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को आगामी NSCC 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने की उम्मीद है।
“विकसित भारत” और “भारत प्रथम इन स्पोर्ट्स” के लक्ष्य की ओर कदम
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने SportsForAll Foundation की सराहना की, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” और “भारत प्रथम इन स्पोर्ट्स” के दृष्टिकोण के अनुरूप कार्य कर रहा है। यह फाउंडेशन युवाओं और उभरती खेल प्रतिभाओं को आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।
समापन समारोह और धन्यवाद ज्ञापन
20 जनवरी 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ इस प्रतिष्ठित आयोजन का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, कोच, प्रायोजकों, SAI (Sports Authority of India) और खेल प्रेमियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। SportsForAll Foundation ने आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जो भारत के खेल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।