कालकाजी विधान सभा के लिए बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का प्लान तैयार!, जीतते ही बदल देंगे हालात

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जनवरी 2025): कालकाजी विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कालकाजी विधान सभा के विकास के लिए भविष्य की रणनीतियों को लेकर अपना प्लान साझा किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के बीजेपी ज्वाइन करने की बात भी स्वीकार की। उन्होंने कालकाजी विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने पर विशेष जोर दिया।

 कालकाजी मंदिर के आसपास बहुत गंदगी फैली हुई है इसे लेकर क्या कहेंगे?

सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इसका जवाब तो आतिशी से पूछना चाहिए। वो यहां पांच साल से विधायक हैं, पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं और साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री भी हैं, तो इन सड़कों के जर्जर हालत के लिए जिम्मेदार आतिशी जी हैं। उसी बदलाव के लिए पार्टी ने तो मुझे भेजा है यहां पर, मैंने जैसे ओखला की सड़के बनाई है। ऐसी सड़के कालकाजी के अंदर भी 6 महीने के अंदर अंदर बनानी है।

 कालकाजी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए आपकी क्या कार्य योजना होगी?

जवाब देते हुए बिधूड़ी ने कहा कि हमारी उसे आदर्श विधान सभा बनाने की ही कार्य योजना है। हंसराज सेठी मार्ग का सौंदर्यीकरण, कालकाजी के बाहर, और इनकी इनर सड़कों का सौंदर्यीकरण, सीवर की आउट फॉलिंग ठीक करना हमारी योजना है। यहां पर पीने का पानी नहीं है, उसे मैं नहीं करूंगा बल्कि हमारे मोदी जी की कार्ययोजना है कि 2027 तक हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

AAP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया है। इसे लेकर क्या कहेंगे?

जवाब देते हुए बिधूड़ी ने कहा कि 150 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया है। जिसमें से 92 लोगों का एक ग्रुप था और 50 लोगों का एक ग्रुप था और अभी 40 लोगों का एक ग्रुप हमारे ऑफिस में बैठा हुआ है। लगभग हर बूथ से दो या तीन आम आदमी पार्टी के ऐसे कार्यकर्ता हैं जो कह रहे हैं कि केजरीवाल झूठा है शीशमहल बनवा लिया । हम देश बदलने के लिए आए थे इसके पास लेकिन यह क्या से क्या निकल गया। उन्होंने एक गाने को भी कोट किया जो है ” क्या से क्या हो गया भगवान , कितना बदल गया इंसान………”।

 जनता के बीच घूमने से कैसा माहौल देखने को मिल रहा है?

जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स है। मुझपर क्षेत्र की माताएं बहनें भरोसा कर रही हैं।

बता दें कि दिल्ली विधान सभा चुनाव के अंतर्गत कालकाजी विधान सभा की सीट हॉट सीट बनी हुई है। जहां इस सीट पर एकतरफ आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने भाजपा ने पूर्व सांसद एवं कद्दावर नेता रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने भी इस सियासी दंगल में कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी तेज तर्रार नेत्री और प्रखर प्रवक्ता अल्का लांबा को मैदान में उतारा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधान सभा चुनाव में कालकाजी की जनता किस पार्टी और प्रत्याशी पर भरोसा जताती है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।