राजौरी गार्डन विधान सभा की रिटर्निंग ऑफिसर / एसडीएम इति अग्रवाल ने मतदाताओं से की विशेष अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में राजौरी गार्डन की एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी इति अग्रवाल ने मतदाताओं के लिए एक विशेष वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने अपने संदेश में राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 5 फरवरी 2025 (बुधवार) को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

इति अग्रवाल ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति का वोट बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से विनम्र अपील करती हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। 5 फरवरी को अपने परिवार, पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।” इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं को अपने उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए “Know Your Candidate” ऐप का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि वे सही निर्णय ले सकें।

मतदान के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करें। यदि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, तो मतदाता “cVIGIL” ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा इन शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।

इस बार भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, बच्चों के लिए क्रेच सुविधा, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पिक एंड ड्रॉप सेवा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, मतदान केंद्रों को विशेष रूप से सजाया जाएगा और “Assured Minimum Facility” के तहत मतदाताओं को अधिकतम सहूलियत दी जाएगी।

इति अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस बार मतदान केंद्रों को मतदाताओं की सुविधा के अनुसार उनके निवास से अधिकतम 1 किलोमीटर के दायरे में रखा गया है, ताकि सभी लोग आसानी से मतदान कर सकें। उन्होंने मतदाताओं को सलाह दी कि वे अपने पहचान पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए “Voter Helpline” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अपने संदेश के अंत में इति अग्रवाल ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार के विधानसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बनाएं और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “जनमत का पर्व, देश का गर्व। आइए, मिलकर लोकतंत्र को और मजबूत करें। जय हिंद, जय भारत!”

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।