राहुल गांधी का संभल दौरा: हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए रवाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 दिसंबर 2024): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए बुधवार को दिल्ली से रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

दिल्ली से संभल रवाना होने से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है, साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

राहुल गांधी का यह दौरा संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को सांत्वना देने और उनके प्रति एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने पहले ही इस हिंसा की कड़ी निंदा की थी और प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की थी।

गौरतलब है कि संभल में हाल ही में हुई हिंसा में कई लोगों की जान गई थी, जिसके बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। कांग्रेस के इस दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, और स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।