ग्रेटर नोएडा: इमलिया गांव में पुलिस का छापा, कुख्यात बदमाश फरार!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19 जनवरी 2025): कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इमलिया गांव में बड़े स्तर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में दनकौर थाना और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने भाग लिया। हालांकि, बदमाशों को पुलिस की कार्रवाई की भनक पहले ही लग गई, जिससे वे फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, इमलिया गांव के इन अपराधियों पर लूट, चोरी और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। ये आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे। अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

शनिवार रात को पुलिस टीम ने बदमाशों के घरों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। गांव में व्यापक स्तर पर छानबीन की गई। लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए। यह जानकारी मिलते ही टीम ने इलाके में और गश्त बढ़ा दी।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज किया जाएगा। फरार अपराधियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य इलाके में अपराध पर लगाम लगाना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।