ग्रेटर कैलाश में परिवर्तन की बयार, मौजूदा विधायक ने कुछ नहीं किया: भाजपा प्रत्याशी शिखा राय
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतर चुके हैं, इसी कड़ी में टेन न्यूज़ की टीम ने ग्रेटर कैलाश विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शिखा राय से विशेष बातचीत की है। विशेष साक्षात्कार में भाजपा प्रत्याशी ने टेन न्यूज संवाददाता के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
टेन न्यूज संवाददाता ने शिखा राय से पूछा कि आपने आखिरी समय में अपना नामांकन दाखिल किया है, क्योंकि आपके नाम की घोषणा काफी विलंब से हुई, टिकट बंटवारे पर मंथन चल रहा था इसे लेकर आप क्या कहना चाहेंगी?
जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने कहा कि टिकट को लेकर किसी प्रकार की हमारी पार्टी में संदेह नहीं था। बल्कि पार्टी बहुत सोच समझकर टिकट देना चाहती थी और इसलिए थोड़ा समय लग गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह पूरे दिल्ली भर में अपने चरम पर है और उनका उत्साह ही बता रहा है कि इस बार परिवर्तन आवश्यक हो गया है, क्योंकि जनता पिछली सरकारों के कार्यकाल का खामियाजा भुगत चुकी है। जनता पिछले 10 सालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण त्रस्त हो चुकी है। सुविधाओं की प्राप्ति के लिए दिल्ली की जनता इस बार बदलाव चाहती है।
ग्रेटर कैलाश के मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यहां की सड़के टूटी हुई है। नलों में पानी सीवर के पानी से मिक्स होकर आ रहा है। इलाके में कोई पार्किंग नहीं है, यहां पर ट्रैफिक जाम भी अक्सर लगता रहता है। दिल्ली जल बोर्ड का पानी सड़कों पर लीक होकर बहता रहता है। यह सभी मुद्दे हैं जिन पर उन्होंने कोई काम नहीं किया है।
टेन न्यूज संवाददाता ने उनसे पूछा कि यदि जनता आपको मौका देती है और आप जीत कर आती हैं, तो ग्रेटर कैलाश के लिए आपके पास क्या कार्य योजना है?
सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने कहा कि जिन मूलभूत सुविधाओं पर उन्होंने कोई काम नहीं किया, मैं उसको दुरुस्त करने का काम करूंगी। मौजूदा विधायक ने 10 सालों में कुल डेढ़ सौ करोड़ रुपये सरकार से लिए लेकिन कोई काम नहीं किया है। जबकि कहीं एक करोड़ का भी काम होता है तो वह स्पष्ट दिखने लगता है। हम मौजूदा विधायक से भी जवाब पूछना चाहेंगे।
विशेष साक्षात्कार के दौरान टेन न्यूज संवाददाता ने पूछा कि आपके लिए बड़ी चुनौती कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी या आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी?
इसका जवाब देते हुए शिखा राय ने कहा कि मेरा कंपटीशन किसी व्यक्ति से न होकर एक विशेष विचारधारा से है और हमारे विचारधारा में मौजूदा दौर में कोई कंपटीटर नहीं बचा है। ग्रेटर कैलाश के मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की जनता को यही कहना चाहूंगी कि सत्रह दिन बचे हैं और उसमें जिनकी विचारधारा इधर-उधर भटक रही है, उनके दरवाजे को नॉक करके यही कहना है कि वह बीजेपी के पक्ष में अपना मतदान करें और क्षेत्र में विकास के लिए अपना योगदान दें।
ग्रेटर कैलाश सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा में विलंब और महज 17 दिनों का चुनाव प्रचार के लिए समय होने पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि असली लड़ाई तो नामांकन दाखिल करने के बाद ही शुरू होता है, ऐसे में 17 दिन कम नहीं है।
बातचीत की अंतिम कड़ी में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल हमारे क्षेत्र में आए और नल का पानी पीकर दिखाएं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही चुनावी गहमागहमी भी तेज हो रही है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रेटर कैलाश की जनता अपना भरोसा किस पार्टी और प्रत्याशी पर जताती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।