आर्थिक सर्वेक्षण ने दिखाया भारत का आत्मविश्वास, वैश्विक मंदी में भी मजबूत विकास की तस्वीर
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (29 जनवरी, 2026): वैश्विक मंदी (Global Slowdown), महँगाई (Inflation) और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं (Geopolitical Uncertainty) के बीच पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और विकास क्षमता को स्पष्ट रूप से सामने रखा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे आत्मविश्वासपूर्ण और विश्वसनीय दस्तावेज बताया।
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के लिए 6.8 प्रतिशत से 7.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) का अनुमान अत्यंत सराहनीय है, खासकर ऐसे समय में जब दुनिया की अधिकांश अर्थव्यवस्थाएँ आर्थिक दबावों से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत की निरंतर विकास गति देश की मजबूत आर्थिक नींव, विवेकपूर्ण नीतिगत निर्णय (Policy Decisions) और सुधारोन्मुख शासन व्यवस्था को दर्शाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण इस तथ्य को और सुदृढ़ करता है कि भारत आज भी दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) बना हुआ है। उनके अनुसार यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिनके संरचनात्मक सुधार, अवसंरचना विस्तार (Infrastructure), विनिर्माण को बढ़ावा, एमएसएमई सशक्तिकरण (MSME) और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस (Ease of Doing Business) पर केंद्रित नीतियों ने भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।
प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण आगामी केंद्रीय बजट के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है और व्यापारियों, एमएसएमई, निवेशकों तथा आम नागरिकों के बीच यह विश्वास पैदा करता है कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र (Developed India @2047) बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।