फाटक संख्या 138/SPL पर रेल ट्रैक नवीनीकरण कार्य, तीन दिन तक आवागमन रहेगा बाधित
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (28/01/2026): उत्तर मध्य रेलवे, दादरी खंड द्वारा दनकौर स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर पूर्व दिशा में ग्राम अस्तौली के समीप स्थित रेलवे फाटक संख्या 138/SPL पर ट्रैक रेल नवीनीकरण एवं आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस कार्य के चलते उक्त रेलवे फाटक को आम जनमानस के आवागमन के लिए अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फाटक संख्या 138/SPL को 28 जनवरी 2026 की प्रातः 08:00 बजे से 30 जनवरी 2026 की सायं 06:00 बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों अथवा पैदल यात्रियों की आवाजाही इस फाटक से नहीं हो सकेगी।
वरिष्ठ खंड अभियंता, उत्तर मध्य रेलवे, दादरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इस दौरान दनकौर स्टेशन के निकट स्थित फाटक संख्या 139/C के पास बने फ्लाईओवर को वैकल्पिक आवागमन मार्ग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। रेलवे प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि यह कार्य रेल सुरक्षा एवं संरचनात्मक मजबूती के दृष्टिगत आवश्यक है, जिसे निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।