सेक्टर-36 में मदर डेयरी बूथ का उद्घाटन, आसपास के सेक्टरों को मिलेगी दुग्ध उत्पादों की सुविधा
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (27/01/2026): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में मदर डेयरी बूथ का उद्घाटन जेवर विधायक के प्रतिनिधि संजय प्रताप द्वारा किया गया। इस बूथ के शुरू होने से सेक्टर-36, 37 सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को दूध, दही, घी, मक्खन, आइसक्रीम सहित अन्य आवश्यक दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
उद्घाटन अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सूरत नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेक्टर-36 में लगभग 800 से 900 परिवार निवास करते हैं। लंबे समय से सेक्टरवासियों की मांग थी कि क्षेत्र में मदर डेयरी का बूथ स्थापित किया जाए, ताकि शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि इस मांग को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के समक्ष रखा गया, जिस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सेक्टर-36 में मदर डेयरी बूथ स्थापित कराने की स्वीकृति प्रदान की।
संजय प्रताप ने उद्घाटन के दौरान कहा कि इस बूथ के माध्यम से क्षेत्रवासियों को रोजमर्रा की जरूरत का दूध, दही, घी, आइसक्रीम, मक्खन सहित अन्य घरेलू सामान एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा, जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह पहल क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मदर डेयरी बूथ के उद्घाटन पर सेक्टरवासियों में उत्साह देखने को मिला। स्थानीय निवासियों ने इस सुविधा के लिए जेवर विधायक का आभार जताया और आरडब्ल्यूए टीम के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर श्रीनिवास भाटी, ज्ञानवीर पहलवान, ज्ञानचंद मंडार अध्यक्ष, डॉक्टर अजय भाटी, राजेश गौर, राजकुमार ठाकुर, रवि भाटी, शरदाराम यादव, नारायण सिंह, शरद शर्मा, कैलाश, प्रमोद ठाकुर, सुजीत तिवारी, राम खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित रहे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।