National News (27 January 2026): UGC के नए नियमों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। यूपी से लेकर दिल्ली तक सवर्ण समाज के लोग सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस बीच प्रसिद्ध कवि और वक्ता कुमार विश्वास ने भी UGC एक्ट के विरोध में खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कविता साझा करते हुए #UGC_RollBack हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिसके बाद यह मुद्दा और ज्यादा चर्चा में आ गया है।
कुमार विश्वास ने स्वर्गीय रमेश रंजन की कविता की पंक्तियां पोस्ट करते हुए लिखा, “चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा, राई लो या पहाड़ लो राजा, मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं मेरा, रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा।” उनकी इस पोस्ट को UGC के नए नियमों के खिलाफ सवर्ण समाज की नाराजगी की आवाज के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और विरोध, दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दरअसल, UGC ने उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से नियमों में बदलाव किए हैं। यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद किए गए हैं, जो रोहित वेमुला केस की सुनवाई के दौरान दिए गए थे। नए नियमों के तहत सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘समता समिति’ बनाना अनिवार्य किया गया है, जहां SC, ST और अब OBC वर्ग के छात्र भी जातिगत भेदभाव की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। समिति में SC, ST और OBC का प्रतिनिधि होना जरूरी है, लेकिन सवर्ण प्रतिनिधि को अनिवार्य नहीं किया गया है।
इसी प्रावधान को लेकर सवर्ण समाज में नाराजगी है। विरोध करने वालों का कहना है कि नए नियम यह मानकर चलते हैं कि सवर्ण छात्र ही अत्याचारी होते हैं और बाकी सभी पीड़ित। इसके अलावा, पहले झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान था, जिसे नए नियमों में हटा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि इससे गलत और दुर्भावनापूर्ण शिकायतों की संभावना बढ़ सकती है।
UGC एक्ट का विरोध कर रहे लोगों की मांग है कि भेदभाव चाहे किसी भी जाति के खिलाफ हो, उस पर समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही झूठी शिकायत करने वालों के लिए भी सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए। इस मुद्दे पर अब सियासत भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि यदि भेदभावपूर्ण कानून लाए जाएंगे तो सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।