करावल नगर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, कपिल मिश्रा का दावा- ‘दिल्ली में भगवा लहर’
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव में सरगर्मी तेज हो गई है। करावल नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार राजधानी में भगवा लहर है और केजरीवाल भी अपनी सीट से हारने वाले हैं।
नामांकन के बाद रोड शो, बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
कपिल मिश्रा के नामांकन से पहले करावल नगर में भव्य रोड शो निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थकों ने हिस्सा लिया। नामांकन के बाद मिश्रा ने कहा, “आज का जुलूस देखकर ही साफ हो गया कि करावल नगर में बीजेपी जीत का इतिहास रचने जा रही है।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल सरकार के पास कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है। दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए गए, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ।”
‘जनता जवाब देगी, दंगाइयों को टिकट देना बहुसंख्यकों के घाव पर नमक’
करावल नगर से सटे मुस्तफाबाद सीट से AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन को लेकर कपिल मिश्रा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “2020 में हुए दंगों के दौरान हमने अंकित शर्मा और दिलबर नेगी को खोया। ऐसे में ताहिर हुसैन जैसे लोगों को टिकट देना बहुसंख्यक समाज के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। लेकिन जनता वोट की ताकत से इसका जवाब देगी।”
‘चुनाव असली मुद्दों पर हो, AAP की नाकामी जनता के सामने’
कपिल मिश्रा ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव का फोकस असली मुद्दों पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, “दिल्ली में टूटी सड़कें, गंदा पानी, जहरीली हवा, यमुना की बदहाली, अस्थायी कर्मचारियों के साथ धोखा, बंद पेंशन और राशन कार्ड, ये असल मुद्दे हैं, जिन पर आम आदमी पार्टी नाकाम रही है।”
उन्होंने दावा किया कि “दिल्ली की जनता इस बार झूठे वादों और फ्री योजनाओं के झांसे में नहीं आएगी। भगवा लहर की आंधी में आम आदमी पार्टी का सफाया तय है।”
करावल नगर में बीजेपी बनाम AAP की कड़ी टक्कर
करावल नगर सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। जहां बीजेपी ने कपिल मिश्रा पर भरोसा जताया है, वहीं AAP ने अपने मौजूदा विधायक दुर्गेश पाठक को उतारा है। बीजेपी को उम्मीद है कि 2020 में मिली हार को इस बार भगवा लहर के सहारे जीत में बदला जाएगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कपिल मिश्रा अपनी सीट पर भगवा परचम लहराने में सफल होते हैं या फिर आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बनाए रखती है। दिल्ली की जनता 5 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी, जबकि 08 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।