वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक ‘संस्कार परिवार मिलन’ GNIOT सभागार में संपन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (25/01/2026): ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी (GNIOT) के सभागार में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा द्वितीय वार्षिक संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणीत भाटी ने की। इस अवसर पर अमित उपाध्याय (अध्यक्ष, IBA), गजानन माली तथा संदीप गोयल (निदेशक, कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वीरेंद्र शर्मा, केंद्रीय संगठन प्रभारी एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” का संदेश हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया वह विचार है, जो विश्व को श्रेष्ठ बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति को सौंपता है। उन्होंने कहा कि संगठन अपने प्रतिभा विकास केंद्रों के माध्यम से वंचित समाज एवं उनके बच्चों को कर्तव्य आधारित जीवन-पद्धति और संस्कारों की शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव हो सके।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. विवेक कुमार ने किया। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्कारविहीन शिक्षा मनुष्य को सही दिशा नहीं दे सकती और समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। वहीं, IBA के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि आज के समय में संस्कार परिवार मिलन जैसी पहल एक बड़ी सामाजिक आवश्यकता बन चुकी है। संस्कार रक्षा परिवार योजना के माध्यम से वनवासी एवं वंचित समाज के बच्चों और परिवारों में स्वाभिमान, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि IBA का मानना है कि औद्योगिक विकास तभी सार्थक है, जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, और ऐसे सामाजिक-सांस्कृतिक व राष्ट्रनिर्माण के प्रयासों के साथ IBA निरंतर खड़ी रहेगी।

अध्यक्षीय आशीर्वचन में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रणीत भाटी ने इस पहल को अत्यंत पुनीत बताते हुए कहा कि जिले में अधिक से अधिक प्रतिभा विकास केंद्र प्रारंभ हों, इसके लिए वे हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा विकास केंद्रों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ विभाग उपाध्यक्ष एवं पूर्व जीएसटी संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर जिले की नवगठित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। घोषित कार्यकारिणी में डॉ. राजेश गुप्ता (चेयरमैन, GNIOT), ओम प्रकाश अग्रवाल (ओप्पा रियलिटी), प्रणीत भाटी, अमित उपाध्याय (अध्यक्ष, IBA) और संदीप गोयल को संरक्षक नियुक्त किया गया।

वहीं अध्यक्ष के रूप में प्रो. विवेक कुमार, कार्याध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव नरेश पांडे, राजेंद्र सोनी व अनिल तायल, महामंत्री किसलय कुमार, मंत्री (मीडिया) डॉ. नीरज कौशिक, कोषाध्यक्ष अविनाश किशोर तथा महिला संयोजिका संगीता वर्मा को दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में भोला ठाकुर, सीए मुकुल गर्ग, श्यामवीर भाटी, वीरेंद्र शास्त्री, अखिलेश तिवारी, आर.के. त्रिपाठी, डॉ. निधि माहेश्वरी, संगीता सक्सेना, ज्योति सिंह, राजन अग्रवाल, ब्रजेश कुमार, सतीश मावी और रकम सिंह शामिल हैं।

कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय मंत्री राजेश दत्ता, विभाग अध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, कार्याध्यक्ष मयूर कालरा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री विवेक अग्रवाल, अनिल निझावन, राजेश बिहारी, IBA के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, ज्योति सिंह, पूर्वी संभाग संयोजक भरत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का समापन समाजहित, संस्कार संरक्षण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ किया गया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।