मेडिकल डिवाइस पार्क का निरीक्षण करने पहुंचा विप्रो-जीई हेल्थकेयर का प्रतिनिधिमंडल | Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (21/01/2026): गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-28 में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क (MDP) को लेकर औद्योगिक गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और चिकित्सा उपकरणों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से YEIDA द्वारा इस अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास किया जा रहा है।

इसी क्रम में विप्रो लिमिटेड और जीई हेल्थकेयर के संयुक्त उपक्रम, एम/एस विप्रो-जीई हेल्थकेयर का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 21 जनवरी 2027 को मेडिकल डिवाइस पार्क के दौरे पर पहुंचा। यह दौरा प्राधिकरण और कंपनी के बीच पूर्व में हुए संवाद के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA राकेश कुमार सिंह के आमंत्रण पर आयोजित किया गया।

दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लगभग 350 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ ही पार्क के भीतर स्थापित की जा रही कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज का भी अवलोकन किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल डिवाइस विनिर्माण के लिए तैयार किए जा रहे आधुनिक बुनियादी ढांचे और एकीकृत औद्योगिक इकोसिस्टम की सराहना की।

प्राधिकरण की ओर से बातचीत के दौरान मेडिकल डिवाइस पार्क की रणनीतिक अवस्थिति की जानकारी दी गई। बताया गया कि पार्क नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्थित है, जिससे वैश्विक कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS), हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित समर्पित रेल कनेक्टिविटी और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) से सीधी कनेक्टिविटी लॉजिस्टिक्स और निर्यात के लिहाज से इसे अत्यंत लाभकारी बनाती है।

मेडिकल डिवाइस पार्क के समग्र इकोसिस्टम की जानकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACE-O), YEIDA शैलेन्द्र कुमार भाटिया द्वारा प्रतिनिधिमंडल को दी गई। उन्होंने बताया कि पार्क के आसपास डेटा सेंटर पार्क, अपैरल पार्क, सेमीकंडक्टर पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) जैसे सहायक औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पार्क के भीतर निर्यात सुविधा, सिंगल विंडो लाइसेंसिंग और उद्योगों को आवश्यक समर्थन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है।

प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी कि मेडिकल डिवाइस पार्क का लगभग 80 प्रतिशत विकास कार्य पूरा किया जा चुका है और इसे वर्ष 2026 के अंत तक पूरी तरह से पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक इस परियोजना के लिए 1,200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जबकि भूमि आवंटन योजनाओं को उद्योग जगत से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।

अपने विस्तार की रणनीति के तहत एम/एस विप्रो-जीई हेल्थकेयर ने मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 10 एकड़ भूमि के आवंटन में रुचि दिखाई है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि इस प्रस्ताव पर लागू नीतियों और निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार विचार किया जाएगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मेडिकल डिवाइस पार्क को विश्वस्तरीय विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने के अपने संकल्प को दोहराया है। प्राधिकरण का कहना है कि अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और मेडिकल डिवाइस क्षेत्र के लिए एकीकृत सहायता सुविधाओं के माध्यम से यह पार्क देश और प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।